गुरुवार, 10 फ़रवरी 2011

मानवीय चेहरा

चारो तरफ भीड़ ही भीड़
मेला ही मेला,
दोस्त ही दोस्त,
फिर भी कितना तनहा है इन्सान?
क्योंकि
वह सुबह से शाम तक
एक मशीन कि तरह
बेखबर,बेहोश,
अंजाम से अनजान
किसी मंजिल कि ओर
भाग रहा है,
इस भागम-भाग में
वह सभी रिश्तो -नातो,
यहाँ तक अपने परिवार से
छूटता जा रहा है.

लेकिन उसे पता है कि
इतना होने पर भी वह
इस दिखावटी समाज में
धनवान बनने कि ओर
अग्रसर है.
इस धनवान बनने कि
प्रक्रिया में चाहे
उसका मानवीय चेहरा
पीछे रह जाये.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें