मंगलवार, 1 फ़रवरी 2011

लव लेटर पर भारी सोशल नेट्वर्किंग


एक जमाना था. जब प्रेमी जोड़ों के लिये लव लेटर अपनी भावनाओ को एक दूसरे तक पहुँचाने के लिये महत्वपूर्ण साधन हुआ करता था. वे लव लेटर के द्वारा ही अपने प्रेम को आगे बढाते थे.लेकिन अब जमाना बदल गया है.अब कोई पत्र लिखना नहीं चाहता बल्कि सोशल नेट्वर्किंग जैसे- फेसबुक,टिवटर,मेल आदि के द्वारा ही अपनी भावनाओं का अदान-प्रदान कर लेते है
एक शोध के अनुसार अब लोग पत्र लिखने के बजाए अपने प्रेमी या प्रेमिका को फेसबुक या टिवटर पर संदेश भेजना पसंद करते है.आजकल केवल 9% लोग ही पत्र लिखते हैं.इनमें से भी अधिकतर लोगों की उम्र 50 वर्ष से अधिक है,जबकि दो तिहाई लोग आई लव यू लिखकर मेल करना पसंद करते है.इसके अतिरिक्त 14% लोग अपनी भावनाओं के अदान-प्रदान के लिये फेसबुक आरकूट या टिवटर का प्रयोग करते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें