रविवार, 12 सितंबर 2010

हाइकु

हाइकु एक जापानी काव्य विधा है.
जिसमें 5,7,5 के क्रम से 17 अक्षरों की तीन पंक्तियाँ होती है
हाइकु प्रधानतः जीवन एवं प्रकृति के सौंदर्यबोध की यथावत अभिव्यक्ति के रूप में एक अतुकांत कविता है.
हाइकु में शिल्प और भाव दोनों का महत्व होता है.
इसकी तीन पंक्तियों में से एक पंक्ति इस बात की बोधक होती हैं कि हाइकु का संबंध कौन सी ऋतु से है.
हाइकु पर बौद्ध धर्म के जापानी रूप जैन दर्शन एवं चिंतन की गहरी छाप मानी जाती है. उदाहरण नीचे दिए जा रहे हैं____
उषा बेला में
गगन बदलता
रंगीन बस्त्र.

2 टिप्‍पणियां: